आर आश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इतने रिकॉर्ड कर चुके हैं अपने नाम

  • Posted on December 18, 2024
  • खेल
  • By Bawal News
  • 188 Views

आर अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच के बाद रिटायरमेंट का फैसला लिया. एडिलेड में खेला गया डे-नाईट टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच था. वह गुरूवार को भारत वापस लौटेंगे.

WhatsApp Image 2024-12-18 at 13.03.46-WZTwsliF0r.jpeg

नई दिल्ली : भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर रिटायरमेंट का ऐलान किया. उनके रिटायरमेंट का BCCI ने भी ट्वीट किया. अश्विन ने बीच सीरीज में संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. अश्विन का क्रिकेट कैरियर शानदार रहा है. वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन ने अबतक तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेला और 765 विकेट लिया है.

 

अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

प्रारूप                    मैच               विकेट              रन

आईपीएल               212               180               800

टेस्ट                        106               537               3503

ओडीआई               116               156                707

टी-20                      65                72                  184  

 38 साल के अश्विन के नाम कई रिकॉर्ड

38 साल के अश्विन कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. इस दौरान उनका औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है. वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 25 रन देकर चार विकेट और टी20 में आठ रन देकर चार विकेट है. वनडे में उनकी इकोनॉमी 4.93 की और टी20 में 6.90 की रही है. हालांकि, इन दोनों में वह एक बार भी पारी में पांच विकेट नहीं ले पाए. इसके अलावा अश्विन ने टेस्ट में काफी रन भी बनाए हैं. टेस्ट में उनका औसत 25.75 का रहा है. अश्विन के नाम टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 124 रन का रहा है. उन्होंने छह शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और टी20 में 114.99 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं.

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 जून 2010 को किया था डेब्यू

अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 5 जून 2010 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किया था. वहीं, टी20 डेब्यू उन्होंने 12 जून 2010 को ही हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. उनका टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में हुआ था. अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने टेस्ट में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है. अश्विन 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.

रिटायरमेंट का फैसला फैंस को कर रहा हैरान

अश्विन टेस्ट में भारत का नियमित हिस्सा रहे हैं. हालांकि, वनडे में वह टीम से बाहर हैं. टी20 में उनका टीम में आना-जाना लगा रहा है. अब भारत का यह दिग्गज स्पिनर सिर्फ आईपीएल में खेलता दिखेगा. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.  अश्विन की संन्यास की घोषणा चौंकाने वाला है, क्योंकि वह भारतीय टीम के स्पिन अटैक की धार थे. ऑस्ट्रेलिया आकर अचानक से रिटायरमेंट का फैसला सबको हैरान कर रहा है.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response