झारखंड प्रशासनिक सेवा के 7 अफसरों का IAS में प्रमोशन, IPS एमएल मीणा हुए रिटायर
- Posted on December 31, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 530 Views
झारखंड प्रशासनिक सेवा के 7 अफसरों को यूपीएससी बोर्ड की अनुसंशा के बाद आईएएस पद में प्रोन्नति दी गई है. भारत सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
रांची : सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को नये साल का तोहफा दिया है. इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस में प्रोन्नति मिल गई है. इस संबंध में भारत सरकार ने कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. झारखंड सरकार को इसकी सूचना भी दे दी गई है. यह रिक्ति वर्ष 2023 की है. यूपीएससी बोर्ड के अनुशंसा के बाद कार्मिक मंत्रालय ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों को प्रमोशन दिया है.
यह अधिकारी बने हैं आईएएस
1. सुधीर बारा
2. अनिल कुमार
3. शैल प्रभा कुजूर
4. नीलम लता
5. संदीप कुमार
6. पशुपतिनाथ मिश्रा
7. राजकुमार गुप्ता
IAS एमएल मीणा को 3 जनवरी को दिया जाएगा फेयरवेल
उधर झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी मुरारी लाल मीणा मंगलवार को रिटायर हो गये. मुरारी लाल मीणा रेल डीजी के पद से रिटायर हुए हैं. अक्टूबर 2024 में मुरारी लाल मीणा को डीजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी. इससे पहले वे सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और पुलिस मुख्यालय में कई पदों पर पदस्थापित रह चुके हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से तीन जनवरी 2025 को मुरारी लाल मीणा को फेयरवेल दिया जायेगा.
Write a Response