राष्ट्रपति पहुंचीं देवघर, एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत
- Posted on July 31, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 378 Views
-XE9pJednTL.jpg)
Deoghar: देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंच चुकी हैं. देवघर एयरपोर्ट पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. राष्ट्रपति सीधा एम्स के लिए रवाना हो गईं. एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल, आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, डीआईजी अंबर लकड़ा, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजित पीटर डुंगडुंग और जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी पहुंची थीं.
देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल और डिग्रियां प्रदान की जाएगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. वे समारोह को भी संबोधित करेंगी. वे दोपहर 3 बजे एम्स परिसर स्थित ऑडिटोरियम पहुंचेंगी. 3 से 4 बजे के बीच ऑडिटोरियम में एमबीबीएस छात्रों को दीक्षांत समारोह में मेडल देंगी.
Write a Response