नेपाल में भारी हिंसा के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफा... प्रदर्शनकारियों ने वित्तमंत्री और पूर्व पीएम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, राष्ट्रपति-गृहमंत्री के घर जलाए
- Posted on September 9, 2025
- देश-विदेश
- By Bawal News
- 558 Views
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है. 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन के बाद नेपाल में 'Zen Z' के प्रदर्शन में कई लोगों की मौत के बाद केपी शर्मा ओली आलोचना का सामना कर रहे थे. नेपाल में 'Zen Z' प्रदर्शनकारी लगातार दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. नेपाली सेना प्रमुख की चेतावनी के बाद ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नेपाल के 10 से ज्यादा मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले आज प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा और वित्त मंत्री को काठमांडू में उनके घर के नजदीक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के निजी, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी कर दी. उधर इस्तीफे के बाद पीएम केपी शर्मा ओली को सेना के हेलिकॉप्टर से अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. नेपाल में हो रही हिंसा में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं.
10 मंत्रियों ने पहले ही दे दिया इस्तीफा
प्रधानमंत्री के इस्तीफे से पहले गृहमंत्री रमेश लेखक समेत 10 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. स्वतंत्र पार्टी के 20 से ज्यादा सांसदों ने भी सामूहिक इस्तीफा दिया. इस बीच यह खबर आई कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई भागने की फिराक में हैं. वे इलाज का बहाना बनाकर दुबई के लिए कभी उड़ान भर सकते हैं. नेपाल की प्राइवेट हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है. दोपहर तक नेपाल में स्थिति बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया.
ओली पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग
ओली ने इस्तीफा भले ही दे दिया है लेकिन उनकी मुश्किलें खत्म नहीं होने जा रही हैं. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि केपी ओली पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए. इस बीच नेपाली सेना ने केपी ओली को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है ताकि प्रदर्शनकारी उन पर हमला नहीं कर सकें. वहीं प्रदर्शकारियों ने नेपाली संसद को फूंक दिया है. ओली के इस्तीफे के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है. भारत से नेपाल जाने वाली उड़ानों को अब लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया है. काठमांडू एयरपोर्ट पर हवाई सेवा को रोक दिया गया है.
ओली के समर्थक देश छोड़कर भागे
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद को आग के हवाले कर दिया है. संसद भवन के अंदर कई प्रदर्शनकारियों के हाथ में हथियार देखे गये थे. बताया जा रहा है कि सेना के जवानों से ये हथियार छीने गये थे. उधर नेपाल में प्रदर्शन के बीच एक दर्जन से ज्यादा हेलिकॉप्टरों ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में केपी ओली के समर्थक नेता देश छोड़कर भाग गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के रास्ते में आग लगा दें ताकि ये नेता देश छोड़कर भाग न सकें.
Write a Response