अब कॉलेज-यूनिवर्सिटी के काम घर बैठे, सीएम ने लॉन्च किए 6 पोर्टल
- Posted on February 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 184 Views

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में एक साथ छह पोर्टल की लॉन्चिंग की. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा यह पोर्टल तैयार किये गये हैं. ये पोर्टल विश्वविद्यालयों के कार्यों को आसान बनाने और ऑनलाइन सुविधा बहाल करने का काम करेंगे. यूजर्स इन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की स्वीकृति से संबंधित सभी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन होगी। वहीं, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के जुड़कर स्टूडेंट्स दूसरे संस्थानों में संचालित की गई कक्षाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेंगे। इससे उन्हें अच्छे शिक्षकों की कक्षाओं का लाभ मिल पाएगा.
इन पोर्टल का हुआ शुभारंभ
• फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल
• निजी विश्वविद्यालय पोर्टल
• वित्तरहित कॉलेज अनुदान पोर्टल
• अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल
• लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम
• सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल
किस पोर्टल में क्या काम होगा
फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल से शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन निर्धारण में आसानी होगी. निजी विश्वविद्यालय पोर्टल में पुराने निजी विश्वविद्यालयों के साथ नए विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन होगी. वित्तरहित कॉलेज अनुदान पोर्टल में अनुदान से संबंधित काम होंगे. अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल में नियुक्ति-रजिस्ट्रेशन समेत कई काम होंगे, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पोर्ट में ई-लर्निंग कोर्स होगा. सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल में तीन छात्रवृति शामिल होंगे. इसमें मानकी-मुंडा छात्रवृति योजना केल तहत स्टूडेंट्स को शोध कार्य के लिए 22500 से 25000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. वहीं नेट और सीएसआईआर पास छात्रों को 25 हजार और जेट पास छात्रों को 22500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं टीचिंग असिस्टेंटशिप के तहत भी छात्रवृति राशि दी जाएगी.
पोर्टलों से झारखंड दक्षता की दिशा में बढ़ेगा आगे : सुदिव्य सोनू
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जिन पोर्टल को लॉन्च किया गया है वे उच्च शिक्षा विभाग के डिपार्टमेंट को पेपरलेस की ओर ले जाएंगे. ये सभी पोर्टल पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली होंगे. इन पोर्टलों से झारखंड दक्षता की दिशा में आगे बढ़ेगा.
Write a Response