सांसद महुआ माजी के बांये हाथ में फ्रैक्चर, छाती की तीन पसलियां भी टूटी, कल होगा ऑपरेशन
- Posted on February 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 593 Views

रांची : सड़क हादसे में घायल झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बांये हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. उनकी छाती में हवा भर गया और छाती की तीन पसलियों में भी फ्रैक्चर है. रांची के ऑर्किड अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से उनका हेल्थ बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी गई. डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल महुआ माजी की स्थिति स्थिर है. कल उनके हाथ की सर्जरी की जाएगी. अभी तीन दिन तक वे अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. महुआ माजी आज अहले सुबह लातेहार में सड़क हादसे में घायल हो गई थीं.
सांसद के पुत्र, बहू और ड्राइवर भी घायल
महुआ माजी अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने गई थी. लौटते वक्त झारखंड के लातेहार जिला के सदर थाना क्षेत्र में घटना एनएच-75 पर होटवाग गांव के पास तड़के करीब 2.30 बजे हुई. उनकी कार की टक्कर वहां पर पहले खड़े ट्रक से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जाता है कि थकान की वजह से चालक को झपकी आ गयी थी, जिस कारण ये हादसा हुआ. सांसद के साथ उनके 42 वर्षीय पुत्र सोमबीत माजी, उनकी बहू कृति श्रीवास्तव माजी और चालक भूपेंद्र को भी गंभीर चोटें आयी हैं. सभी को ऑर्किड में भर्ती कराया गया है.
प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर
घटना के बाद लातेहार पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया दिया. फिलहाल सभी लोगों का इलाज रांची के ऑर्किड अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि सांसद के चेस्ट का सीटी स्कैन किया जा रहा है. हालांकि सभी की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.
मुख्यमंत्री ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताते हुए महुआ माजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ झामुमो नेता महुआ माझी और उनके परिवार के सदस्यों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है. मैं महुआ और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
Write a Response