राज्यपाल से मिले झारखंड हॉस्टल ऑनर एसोसिएशन के सद्स्य, हॉस्टल संचालकों की समस्याओं से कराया रूबरू

WhatsApp Image 2025-03-05 at 18.08.58-B1UtNxOh8t.jpeg

रांची : झारखंड हॉस्टल ऑनर एसोसिएशन के डेलिगेट ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं तथा मोमेंटो प्रदान किया. एसोसिएशन के सचिव राजेश सिन्हा ने हॉस्टलों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्य रूप से हॉस्टल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मे सरलता लाने और निबंधन की समय अवधि का विस्तार करने पर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया. हॉस्टल एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि हॉस्टल की सुगम व्यवस्था से झारखंड के विभिन जिलों से आए छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी और झारखंड का नाम रोशन होगा. राज्यपाल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बातों को ध्यान से सुना. विद्यार्थियों से संबंधित विषय होने के कारण इन मुद्दों पर संबधित अधिकारियों से विचार- विमर्श करने का आश्वासन दिया. राज्यपाल से मिलने वालों में कोषाध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती, सह सचिव कुलदीप सिंह, सह कोषाध्यक्ष रुनम लाला एक्जीक्यूटिव सदस्य रामाशीष रमन शामिल थे.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response