भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया गहरा दुख
- Posted on November 29, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 211 Views
भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का शुक्रवार को रिम्स में निधन हो गया. मंगल मुंडा पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मंगल मुंडा की निधन की खबर मिलते ही सीएम हेमंत सोरेन रिम्स पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत मंगल मुंडा के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, मंगल मुंडा के परिजनों को राज्य सरकार के स्तर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.
रांची : भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का रिम्स में निधन हो गया. पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उलहातू भेज दिया गया है, जहां मंगल मुंडा का अंतिम संस्कार होगा. रिम्स में पोस्टमार्टम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे. उन्होंने मंगल मुंडा के निधन पर गहरा दुख जताया. कहा कि सरकार मंगल मुंडा को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही थी. सरकार उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भी भेज सकती थी, लेकिन उनकी स्थिति काफी गंभीर थी, इसलिए यह संभव नहीं हो सका. सीएम ने कहा कि सरकार परिजनों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए हर वक्त तैयार है. सीएम ने रिम्स परिसर में मंगल मुंडा के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी.
सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे मंगल मुंडा
बता दें कि मंगल मुंडा का रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार को निधन हो गया. मंगल मुंडा पिछले 4 दिनों से रिम्स में भर्ती थे. 25 नवंबर को मंगल मुंडा सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे जिसके बाद 26 नवंबर को मंगल मुंडा को रिम्स में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर आनंद प्रकाश की देखरेख में मंगल मुंडा का इलाज चल रहा था. डॉक्टरों की मानें, तो भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही थी. मंगल मुंडा के सर में गंभीर चोट आई थी. सर के दोनों तरफ ब्लड क्लॉटिंग होने की वजह से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. करीबन 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद ब्लड क्लॉटिंग को ठीक किया गया था, लेकिन मंगल मुंडा के ब्लड प्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था और किडनी में भी परेशानी आई थी.
पीएम-सीएम लगातार ले रहे थे अपडेट
मंगल मुंडा के इलाज का अपडेट लगातार प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ले रहे थे. पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने मंगल मुंडा के परिजनों से रिम्स पहुंचकर उनका हाल-चाल भी जाना था.
Write a Response