इस तारीख तक मंईयां सम्मान योजना की दो किस्त आएगी एक साथ
- Posted on February 27, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 98 Views

रांची: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए खुशखबरी है. सरकार ने घोषणा की है कि जनवरी और फरवरी महीने की बकाया राशि होली से पहले महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं को एक साथ दो महीने की राशि, यानी 5000 रुपये भेजे जाएंगे. यह जानकारी झारखंड विधानसभा के तीसरे दिन मंत्री चमरा लिंडा ने सदन में दी.
होली से पहले आएगी राहत राशि
मंत्री चमरा लिंडा ने सदन में जानकारी दी कि 15 मार्च तक मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में जनवरी और फरवरी माह की राशि भेज दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च माह की राशि भी विभाग को भेज दी गई है और इसे भी जल्द ही लाभुकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि होली से पहले सभी लाभार्थियों को यह राशि मिल जाएगी ताकि वे खुशी-खुशी त्योहार मना सकें.
विपक्ष का कटाक्ष और मंत्री का जवाब
मंत्री के इस बयान पर विपक्षी दलों की ओर से कटाक्ष किया गया. भाजपा विधायक सी.पी. सिंह ने कहा कि अगर होली से पहले महिलाओं को राशि मिलती है, तो वे भी खुशी से त्यौहार मना पाएंगी. इसके जवाब में मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सभी लाभार्थियों को समय पर राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बजट स्वीकृत कर दिया गया है और प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
दिसंबर के बाद से महिलाओं को नहीं मिली राशि
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को दिसंबर महीने के बाद से अब तक कोई राशि नहीं मिली है. योजना की शुरुआत में महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया गया. हालांकि, राशि बढ़ने के बाद से अब तक केवल एक बार ही महिलाओं को इसका लाभ मिल पाया है, जिससे लाभार्थी महिलाओं में असंतोष देखा गया.
महिलाओं के लिए राहत की उम्मीद
सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से लाभार्थी महिलाओं में राहत की उम्मीद जगी है. लंबे समय से इस योजना की राशि न मिलने के कारण कई महिलाओं को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. सरकार का यह फैसला उनके लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है.
भविष्य की योजनाएं
मंत्री चमरा लिंडा ने यह भी संकेत दिया कि सरकार इस योजना को और सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है. सरकार की कोशिश है कि राशि का वितरण नियमित रूप से हो ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
झारखंड सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, विपक्ष द्वारा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन सरकार ने आश्वासन दिया है कि होली से पहले सभी लाभुकों को राशि प्रदान कर दी जाएगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार अपनी इस घोषणा को कितनी जल्दी और प्रभावी रूप से लागू कर पाती है.
Write a Response