अनंत सिंह के जेल जाने के बाद प्रचार में उतरे ललन सिंह और सम्राट चौधरी, आचार संहिता उल्लंघन पर रोड शो आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज
- Posted on November 4, 2025
 - बिहार
 - By Bawal News
 - 62 Views
 
                                बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा सीट पर सियासी मुकाबला दिलचस्प मोड़ ले चुका है. इस सीट से जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल में बंद हैं, लेकिन उनके समर्थन में अब पार्टी के बड़े नेता मैदान में उतर गए हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को मोकामा में रोड शो कर अनंत सिंह के पक्ष में प्रचार किया.
हालांकि, इस रोड शो के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि रोड शो में गाड़ियों का काफिला अनुमत सीमा से कहीं अधिक लंबा था, जिसे नियमों का उल्लंघन माना गया. इसी आधार पर रोड शो के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, रोड शो के दौरान शामिल वाहनों की जांच की गई और सायरन लगी दो गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिला प्रशासन ने पुष्टि की कि आचार संहिता के उल्लंघन पाए जाने पर रोड शो के लिए आवेदन देने वाले आयोजक के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
मोकामा में आयोजित इस रोड शो में ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने बरहपुर से मोकामा तिराहा चौक तक खुली जीप में सफर किया. रास्ते में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने जनता से अपील की कि एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.
अनंत सिंह वर्तमान में दुलारचंद हत्याकांड में जेल में हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ललन सिंह ने प्रचार अभियान की कमान अपने हाथों में लेते हुए कहा कि “अब चुनाव तक मोकामा में ही रहूंगा. हर कार्यकर्ता को अनंत सिंह बनकर काम करना होगा ताकि वे बड़ी जीत हासिल करें.”
                  
            
         
                                                                                                        
                            
                            
Write a Response