ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में गरजे खड़गे: ट्रंप ने ट्रेड की धमकी देकर रुकवाया वॉर, लोकसभा में दहाड़ीं प्रियंका

Untitled design (23)-xVwNBKAykA.jpg

New Delhi : ऑपरेशन सिंदूर पर आज संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त बवाल हुआ. राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड की धमकी देकर भारत का ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया. उन्होंने कहा सरकार का कहना है कि पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे और पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन फिर अचानक से युद्धविराम की घोषणा हो गई. सवाल ये है कि सीजफायर की घोषणा कहां से हुई और क्यों हुई. इसकी घोषणा हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री या विदेश मंत्री ने नहीं की, बल्कि अमेरिका के वॉशिंगटन से हुई. उधर लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी आज संसद में खूब दहाड़ीं.

अमेरिका को दखल देने क्यों दिया?

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रोकी. ट्रंप एक दो बार नहीं, बल्कि 29 बार ये बात दोहरा चुके हैं और मेरा भाषण खत्म होने तक यह 30 बार हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार का इस्तेमाल कर युद्ध रुकवाया. उन्होंने कहा कि मोदी गालियों तक का हिसाब रखते हैं, लेकिन भारत के सम्मान के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप की बात पर मोदी खामोश क्यों हैं? खड़गे ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि किन शर्तों पर सीजफायर हुआ?  क्या अमेरिका ने इसमें दखल दिया, अगर हां तो आपने ऐसा क्यों करने दिया? अगर ट्रंप ने सीजफायर कराया तो क्या ये हमारी नीति के खिलाफ नहीं है? 

हम निंदा करते हैं और आप गले लगा लेते हैं

खड़गे ने 2015 में मोदी के पाकिस्तान यात्रा को लेकर उन्हें घेरा. कहा कि हम इधर पाकिस्तान की निंदा करते हैं और आप जाकर उनकी दावत में उन्हें गले लगा लेते हैं. आप खुद ही गलती करते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाते हैं. कांग्रेस का देश के विकास में बड़ा योगदान है, लेकिन आपके पास एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं है. गृह मंत्री पहलगाम हमले से पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा करने गए थे और उन्होंने कहा था कि कश्मीर में सुरक्षा ट्रिपल कर दी गई है, अगर ऐसा है तो पहलगाम में आतंकी कहां से आए? हमले से सिर्फ तीन दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था. मैंने पहले भी पूछा था, लेकिन जवाब नहीं मिला कि क्या आपके पास आतंकी हमले की सूचना थी? 

अमित शाह ने पी चिदंबरम को घेरा

उधर लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान के आधार पर घेरा. उन्होंने कहा कि देश का पूर्व गृह मंत्री पूछ रहा है कि क्या सबूत है कि पहलगाम हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी थे. आखिर ये किसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं. ये किसके लिए बोल रहे हैं. हम कहना चाहते हैं कि तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे. इस बात के हमारे पास पक्के सबूत हैं. ये लोग पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं. शाह ने कहा कि मैं चिदंबरम साहब को कहना चाहता हूं कि हमारे पास प्रूफ है. तीन में से दो के वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं. ये राइफलें और चॉकलेट भी पाकिस्तानी उनके पास मिली थी. 

क्या भारत अब इतना कमजोर हो गया है: प्रियंका

लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि आखिर पहलगाम में हमला कैसे और क्यों हुआ? अगर सरकार ये दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य हैं, तो फिर इतने बड़े आतंकी हमले को अंजाम कैसे दिया गया?  प्रियंका ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेना चाहते हैं तो उन्हें उसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. उन्होंने पूछा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब युद्ध खत्म होने की घोषणा हमारी सेना ने नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने की. उन्होंने इसे सरकार की नाकामी और प्रधानमंत्री की गैर-जिम्मेदारी बताया. कहा कि क्या भारत अब इतना कमजोर हो गया है कि उसकी लड़ाई को कोई और रोकता है?

 

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response