झारखंड के 2086 केंद्रों पर JAC बोर्ड की मैट्रिक-इंटर परीक्षा शुरू, 15 फरवरी से CBSE बोर्ड और 18 फरवरी से ICSE 10वीं की परीक्षाएं
- Posted on February 11, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 158 Views

रांची : राज्य के 2086 परीक्षा केंद्रों पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. एग्जाम 3 मार्च 2025 तक चलेगा. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 7.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं. पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं चल रही है. मैट्रिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर हो रही है. इंटर के तीनों संकायों में से आर्ट्स में सबसे अधिक 2,28,832 विद्यार्थी परीक्षा दें रहे हैं. वहीं, साइंस में 99,131 और कॉमर्स में 22,175 विद्यार्थी परीक्षा लिख रहे हैं. आज पहले दिन पहली पाली में मैट्रिक की आइआइटी और अन्य वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई.
15 फरवरी से सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
इस बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी. 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी. डेटशीट, सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस साल लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. सीबीएसई इस बार भी डिस्टिंक्शन न देने या टॉपर्स की घोषणा न करने की अपनी नीति जारी रखेगा. 2024 की तरह, 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंकों का का प्रतिशत नहीं मिलेगा.
ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से
वहीं आईसीएसई बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होगी. आईसीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच होगी. वहीं, क्लास 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल 2025 को खत्म होगी. सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं.
Write a Response