राज्य में सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश, साइनेज और संकेतक अनिवार्य

राज्य की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रधान सचिव ने दिए निर्देश, रोड मार्किंग, साइनेज और संकेतकों की अनिवार्यता पर जोर, डिवाइडर और जेब्रा क्रॉसिंग की पेंटिंग जल्द पूरी करने के आदेश

WINE 2-A (14)-G3vJZrqeb7.jpg

रांची: पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने राज्य में सड़कों की मरम्मत, समतलीकरण और यातायात को सुगम बनाने के लिए विभागीय इंजीनियरों को कड़े निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की सड़कों को उन्नत और सुचारू बनाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी सड़क मार्गों पर रोड मार्किंग, साइनेज और आवश्यक संकेतक लगाए जाएं ताकि यातायात सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके.

डिवाइडर और जेब्रा क्रॉसिंग की पेंटिंग अनिवार्य

प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि सड़कों पर जेब्रा निशान और अन्य जरूरी मार्किंग जल्द से जल्द कराई जाएं. इसके अलावा, सभी डिवाइडरों की पेंटिंग और मरम्मत सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं. सड़क सुरक्षा के तहत ‘कैट आईज’ (रोड स्टड) लगाने के कार्य में भी तेजी लाने को कहा गया है. सड़कों की मरम्मत और रखरखाव पर विशेष जोर.

प्रधान सचिव ने कहा कि अगर किसी सड़क पर अधिक लंबाई तक मरम्मत की जरूरत हो, तो उसका प्रस्ताव तुरंत विभाग को भेजा जाए. विभाग इसके लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के लिए आवंटित राशि का हर हाल में उपयोग किया जाए और किसी भी स्थिति में यह लैप्स नहीं होनी चाहिए.

भूमि अधिग्रहण और वन भूमि अपयोजन का शीघ्र समाधान

सड़क निर्माण से संबंधित भूमि अधिग्रहण के मामलों के शीघ्र निष्पादन पर भी जोर दिया गया. वन भूमि अपयोजन के मामलों का त्वरित समाधान कर निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं.

राजधानी की सड़कों पर विशेष ध्यान

बैठक के दौरान प्रधान सचिव ने रांची की सड़कों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजधानी की सड़कें हर हाल में सुदृढ़ और बेहतर होनी चाहिए, जिससे यातायात में सुगमता बनी रहे और शहर की सुंदरता भी बनी रहे.

इस बैठक में सभी पथ प्रमंडलों एवं राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक इंजीनियर, सभी अंचलों के अधीक्षण इंजीनियर सहित पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर हेड संजय कुजूर, विशेष सचिव शशांक सिन्हा, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय उच्च पथ) अभिनेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता (यातायात) मनोहर कुमार और प्रधान सचिव के ओएसडी विजय कुमार उपस्थित रहे.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response