NTPC मुआवजा शिविर झड़प मामले में बड़कागांव थाना का घेराव, गिरफ्तार ग्रामीणों को छोड़ने की मांग पर अड़े लोग

1001602566-COxCL4H4lL.jpg

Barkagaon: हजारीबाग के बड़कागांव थाना का आज ग्रामीणों ने घेराव कर दिया. मंगलवार को मुआवजा शिविर में हुई झड़प के बाद ग्रामीणों पर दर्ज हुए FIR के खिलाफ ग्रामीणों ने थाना को घेरते हुए जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना सबूत के लोगों को गिरफ्तार किया है उन्होंने गिरफ्तार लोगों को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बुधवार रात पुलिस बादम गांव से दामोदर साव, विक्की गुप्ता, बालो गुप्ता तथा हरली से टिकेश्वर महतो और देवनारायण महतो को उठा कर ले गई. इन लोगों को बिना किसी ठोस सबूत के गिरफ्तार किया गया है.

आंदोलन जारी रहेगा

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक गिरफ्तार लोगों को रिहा नहीं किया जाता और दर्ज मामले वापस नहीं लिए जाते, आंदोलन जारी रहेगा. वहीं ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए थाना परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

क्या है मामला

बड़कागांव बादम कोल परियोजना एनटीपीसी के अधीन है. परियोजना के लिए गोंदलपुरा, बादम और अंबाजीत गांव की जमीन का अधिग्रहण होना है. अधिग्रहीत भूमि को लेकर 12 अगस्त को बड़कागांव अंचल में मुआवजा वितरण शिविर का आयोजन किया गया था. मुआवजा शिविर की सूचना मिलते ही हजारों रैयत अंचल कार्यालय पहुंच गये और हंगामा शुरू हो गया. भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत शिविर स्थल बदलकर महुगाई कला पंचायत भवन कर दी. इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें एनटीपीसी और अंचल कार्यालय के कुछ अधिकारी घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response