IAS अमित कुमार बनाए गए केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के आप्त सचिव
- Posted on April 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 404 Views
-JBbNJPpIre.jpg)
Ranchi : 2010 बैच के झारखंड कैडर के IAS अमित कुमार को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार ने इस संबंध में झारखंड सरकार को पत्र भेजा है. इस पत्र में कहा गया है कि अमित कुमार को जनजातीय कार्य मंत्री के आप्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति को पांच वर्ष की अवधि के लिए या सह-अवधि के आधार पर, अथवा अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) स्वीकृति प्रदान की गयी है. पत्र में अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने और उन्हें नया कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिये जाने को कहा गया है. अमित कुमार जल्द ही विरमित किये जाएंगे.
Write a Response