हेमंत सोरेन के 90 दिन का लेखा-जोखा, क्या-क्या किया... पढ़िए

  • Posted on October 8, 2024
  • By Bawal News
  • 128 Views

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 90 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई है. 90 दिन में शुरू की गई नई योजनाओं और पुरानी योजनाओं में प्रगति की जानकारी एक्स (ट्विटर) पर दी है.

WhatsApp Image 2024-10-08 at 15.46.47-2a7oPgGYUS.jpeg

रांची : लैंड स्कैम केस में जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री बने हुए हेमंत सोरेन के 90 दिन हो चुके हैं. इसे लेकर सीएम ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया है. 90 दिन में उन्होंने क्या-क्या किया इसका पूरा हिसाब-किताब दिया है. मुख्यमंत्री ने लिखा ‘’जेल से लौटकर राज्य की कमान संभाले हुए मुझे 90 दिन पूरे हो गए हैं’’ इन 90 दिनों में हमने राज्यवासियों के सहयोग के साथ कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं’’

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY):

- 50 लाख से अधिक बहनों को जोड़ा गया
- दो किश्तें उनके खातों में पहुंचा दी गई
- तीसरी किश्त आज जारी की जाएगी

किसान कल्याण: 

- राज्य के लाखों किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ हुए
- दूध की खरीद में अब किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस मिल रहा है

बिजली सुधार: 

- प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, लगभग 40 लाख परिवारों को अब हर माह शून्य बिजली बिल देना होगा
- राज्य के 40 लाख परिवारों का बकाया बिजली बिल हुआ माफ

बुनियादी ढांचा विकास: 

- राज्य का पहला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित
- रिकॉर्ड समय में कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण
- कई अन्य सड़कों का उद्घाटन तथा फ्लाईओवर का शिलान्यास एमजीएम में 750+ अस्पताल और ओपीडी सेवा की शुरुआत
- 300 बेड मल्टीस्पेशलिटी अपोलो अस्पताल का शिलान्यास 

नियुक्त परीक्षा: 

- परीक्षाओं का समय पर आयोजन. छात्रों एवं परीक्षार्थियों के हितों के साथ किसी भी क़ीमत पर समझौता नहीं 

अधिवक्ता एवं अन्य वर्ग: 

- अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, प्रोत्साहन राशि, स्वास्थ्य बीमा और अन्य सहायता प्रदान की गई. अन्य वर्गों को भी स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा
- पोषण सखी एवं अन्य अनुबंध वर्गों को हक-अधिकार दिया

जन-सेवा: 

- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत हर पंचायत में लाखों आवेदन हेतु शिविर लगाया, इन आवेदनों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है.

 

Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response