गढ़वा में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 लोगों की मौत, तीन थे सगे भाई
- Posted on August 15, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 106 Views
-axEqQcwFkv.jpg)
Garhwa: गढ़वा के नवादा गांव में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. सेप्टिक टैंक की सेटिंग खोलने के दौरान हादसा हुआ. मृतकों में तीन सगे भाई हैं. मृतकों की पहचान नवादा गांव निवासी मोती चौधरी के तीन बेटों अजय चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, राजू शेखर चौधरी और गांव के ही माल्टू राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राजू शेखर चौधरी के घर में एक नया सेप्टिक टैंक बनाया गया था. सोमवार को टैंक की सेटिंग खोलने का काम चल रहा था. इस दौरान माल्टू राम पहले टैंक में उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया. इसके बाद राजू शेखर चौधरी, अजय चौधरी और फिर चंद्रशेखर चौधरी एक-एक करके टैंक में उतर गए, लेकिन चारों में से कोई बाहर नहीं निकला.
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
जब चारों लोग टैंक से बाहर नहीं निलके तो आसपास के लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया. फिर ग्रामीणों ने किसी तरह चारों को अंदर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ और गढ़वा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अधिकारियों के मुताबिक, सेफ्टी टैंक में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से चारों की मौत हुई है. सदर अस्पताल की उपाधीक्षक मेहरून यामनी ने बताया कि चारों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी, वहीं एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा. उधर हादसे के बाद नवादा गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Write a Response