हजारीबाग जिला प्रशासन ने 2 महीने में नई पेंशन योजना में नियुक्त 6000 कर्मियों का PF नंबर किया आवंटित

nancy sahay-fMXnxIinpG.jpg

Hazaribag: हजारीबाग जिला प्रशासन ने 2 महीने में नई पेंशन योजना में नियुक्त 6000 कर्मियों का PF नंबर आवंटित किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय के नेतृत्व में जिला पेंशन एवं लेखा निदेशालय और जिला कोषागार कार्यालय के प्रयास से यह हुआ. वहीं 1 सितंबर 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त वैसे कर्मियों, जिन्हें सेवा निवृत्ति के पश्चात  एनपीएस राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करते हुए पेंशन भुगतान करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. जिला कोषागार कार्यालय द्वारा महालेखाकार कार्यालय से प्राप्त प्राधिकार पत्र के आलोक में सभी कर्मियों का पेंशन शुरू कर दिया गया है.

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि वित्त विभाग के संकल्प संख्या 141- दिनांक 1 सितंबर 2023 के तहत 1 सितंबर 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त वैसे कर्मियों, जिन्हें सेवा निवृत्ति के पश्चात नई पेंशन योजना (एनपीएस) राशि का भुगतान नहीं हुआ है, के लिए एनपीएस खाता में जमा राशि में से सरकार के अंशदान एवं लाभांश की राशि का भुगतान सरकार के खजाने में जमा कराकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करते हुए पेंशन भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. गौरतलब है कि इस श्रेणी में  वैसे कर्मी शामिल थे जो दैनिक वेतनभोगी/ संविदा के रूप में नियुक्त हुए थे और जिन्हें राज्य सरकार  द्वारा नियमित किया गया था. वहीं, 01.09.2022 के पूर्व सेवानिवृत वैसे कर्मी जिन्हें न्यू पेंशन स्कीम के तहत् जमा राशि का भुगतान हो चुका है तथा वे पुरानी पेशन योजना का लाभ लेने के इच्छुक है . वैसे सेवानिवृत कर्मियों से न्यू पेंशन योजना से प्राप्त राशि चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा कराकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया.

जिला कोषागार पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया ने 48 सेवानिवृत्त कर्मी के अलावे वैसे कर्मी जो सेवानिवृत्ति के बाद अपने-अपने घर चले गए थे, या कार्यालय के पास उनके वर्तमान पता और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध नहीं था. उन लोगों से संपर्क किया गया. फिर कार्यालय बुलाकर एनपीएस में जमा सरकारी अंशदान एवं लाभांश की राशि चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा कराया गया. उनके पेंशन प्रपत्र को भर कर महालेखागार कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही साथ वैसे छुटे हुए सेवानिवृत कर्मी जो किसी कारण से अभी तक पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले पाये है,उन्हें भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response