टीएसी का गठन: सीएम हेमंत पदेन अध्यक्ष और चमरा लिंडा बने पदेन उपाध्यक्ष, बाबूलाल समेत 15 विधायक बनाये गये सद्स्य

7f4b3637-5cf9-46cd-be44-b2a57a9ef784-qrxIzF3ZeS.jpeg

रांची : हेमंत सरकार ने ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) का गठन कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टीएसी के पदेन अध्यक्ष होंगे, वहीं मंत्री चमरा लिंडा पदेन उपाध्यक्ष बनाए गये हैं. राज्य के 15 विधायकों को टीएसी का सद्स्य बनाया गया है. इसमें सीएम बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन के अलावा स्टीफन मरांडी, लुईस मरांडी, संजीव सरदार, सोनाराम सिंकू, दशरथ गगराई, जगत मांझी, आलोक सोरेन, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी, जिगा सुसारन होरोस सुदीप गुड़िया, राजेश कच्छप और रामसूर्य मुंडा शामिल हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम के जोसाई मार्डी और रांची के नारायण उरांव टीएसी के मनोनीत सद्स्य बनाये गये हैं. एसटी,एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response