सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन राइफलें बरामद
- Posted on November 7, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 95 Views
Chaibasa: चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में गुरुवार को कोबरा 209 बटालियन और जिला पुलिस के जवानों की नक्सलियों से करीब 50 मिनट तक भीषण मुठभेड़ हुई. यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलापू और उसके आस-पास के इलाकों में उस समय हुई, जब सुरक्षाबल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान चला रहे थे.
नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागे
सूत्रों के अनुसार, जवान जैसे ही घने जंगल के भीतर बढ़े, पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जबरदस्त गोलीबारी की. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलियां चलीं. इसके बाद नक्सली पहाड़ी और घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों को गोली भी लगी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.
सर्च अभियान में मिली सफलता
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें नक्सलियों के कई सामान मिले, जिनमें दो एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल हैं.
सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के मारंगपोगा और तेताई के जंगलों में भी फैली रही. गुरुवार की दोपहर लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलीं. माना जा रहा है कि नक्सलियों को इस मुठभेड़ में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है, जबकि घटना की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है.
Write a Response