राजधानी में शराब के नशे में कार चालक ने मचाई तबाही, आधा दर्जन लोग घायल
- Posted on November 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 34 Views
Ranchi: राजधानी रांची में सोमवार देर रात रफ्तार और नशे के संगम ने बड़ा हादसा कर दिया. चुटिया इलाके में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार में कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
सूत्रों के अनुसार, नम्बर JH01FF 6112 वाली कार बहुबाजार से चुटिया की ओर तेज रफ्तार में आ रही थी. चुटिया राम मंदिर के पास कार चालक ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं.
हड़कंप मचने पर जब लोग इकट्ठा होने लगे, तो चालक कार लेकर भागने लगा. स्थानीय लोग भी उसका पीछा करते रहे. इसी दौरान चुटिया पावर हाउस के पास उसने एक स्विगी डिलीवरी कर्मी की बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. दुर्घटना में डिलीवरी कर्मी सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर व स्थानीय लोग मिलकर कार का पीछा करते रहे. महादेव मंडा के पास भीड़ ने चालक को पकड़ लिया और गुस्से में उसकी पिटाई कर दी. भीड़ ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसी बीच पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Write a Response