डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर दोहरा वार... 25% टैरिफ लगाया, जुर्माना भी वसूलेगा

Untitled design (32)-GJLcK9P7rS.jpg

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर दोहरा वार किया है. उन्होंने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. वहीं उन्होंने भारत पर जुर्माना भी ठोक दिया है. ट्रंप का यह फैसला एक अगस्त से लागू होगा. ट्रंप ने यह फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में दिये उस बयान के एक दिन बाद लिया है, जिसमें मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर के रुकने में ट्रंप की कोई भी भूमिका होने से इनकार किया है, जबकि ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत—पाकिस्तान में सीजफायर करवाया है. हालांकि ट्रंप ने टैरिफ लगाने और जुर्माना ठोंकने के पीछे भारत की रूस बढ़ती नजदीकियां बताई है. ट्रंप ने कहा है कि भारत रूस से हथियार-तेल खरीद रहा, इसलिए जुर्माना भी वसूलेंगे.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर भारत को अपना दोस्त बताया, लेकिन कम व्यापार का हवाला देते हुए 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही भारत के रूस के साथ सैन्य समझौतों को देखते हुए जुर्माना वसूलने का भी ऐलान किया है. ट्रंप ने लिखा है कि भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है और चीन के साथ रूस के ऊर्जा के सबसे बड़े खरीदार हैं, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं बंद करे- सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले 2 अप्रैल को "पारस्परिक" व्यापार शर्तों की आवश्यकता का हवाला देते हुए भारतीय वस्तुओं पर 26% टैरिफ लगाया था. हालांकि, इसके तुरंत बाद उन टैरिफ को निलंबित कर दिया गया था. भारत और अमेरिका में ट्रेड डील अभी तक नहीं हो पाई है. दरअसल अमेरिका अपने किसानों के लिए भारत का बाजार चाहता है, लेकिन भारत अपने फैसलों पर अडिग है. दोनों देशों के बीच कई दौरों की बातचीत हो चुकी है. लेकिन अभी तक समझौता अंतिम रूप नहीं ले पाया है. वहीं भारत सरकार ने अभी तक ट्रंप के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response