आजसू विधायक ने दिया सदन के बाहर धरना, विष्णुगढ़ सीओ पर की कार्रवाई करने की मांग
- Posted on March 3, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 503 Views

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आजसू विधायक तिवारी महतो ने विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने सदन के बाहर धरना देकर सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की. विधायक तिवारी महतो ने सदन में कहा कि वर्तमान विष्णुगढ़ अंचलाधिकारी पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. इससे पहले, जब वे चतरा जिले में पदस्थ थे, तब भी म्यूटेशन के नाम पर अवैध रूप से भारी रकम वसूलने के आरोप लगे थे. उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, बावजूद इसके, अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विधायक ने प्रश्नकाल के दौरान विष्णुगढ़ सीओ के खिलाफ कार्रवाई से जुड़ा सवाल उठाया, लेकिन सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से प्रभावित जनता न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है, लेकिन प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है.
सारठ में पुलिस बर्बरता का मामला भी उठाया
विधायक तिवारी महतो ने झारखंड में बढ़ते पुलिसिया अत्याचार का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने हाल ही में सारठ में पुलिस की बर्बरता के चलते एक महिला की मौत का मामला सदन में रखा और इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रशासनिक अधिकारी निरंकुश हो गए हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है, और कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.
जनता और महिलाओं पर बढ़ता जुल्म
विधायक ने कहा कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को अनसुना किया जा रहा है. आम जनता और महिलाओं पर बढ़ते पुलिसिया जुल्म के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब वे खुद सदन में जनता के मुद्दे उठाते हैं, तब सरकार उचित जवाब देने के बजाय मामलों को टालने का प्रयास करती है.
धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
तिवारी महतो ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही इन मामलों पर संज्ञान नहीं लिया, तो वे अपने समर्थकों के साथ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को न्याय दिलाने के लिए वे संघर्ष जारी रखेंगे.
Write a Response