दिल्ली में बिखरे झाड़ू के तिनके, केजरीवाल, सिसोदिया हारे, 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी वापसी
- Posted on February 8, 2025
- By Bawal News
- 546 Views
नई दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हो गई है. नई दिल्ली विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए है. उन्हें बीजेपी के परवेश वर्मा ने हराया है. अरविंद केजरीवाल 2013 से इस सीट पर काबिज थे. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली में आप के एक दशक लंबे शासन की शुरुआत की थी.

नई दिल्ली : दिल्ली में बीजेपी ने शुरूआती रुझानों में बंपर बहुमत हासिल कर लिया है. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से दिल्ली की जनता ने सत्ता छीन लिया है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज चुनाव हार चुके हैं. वहीं इस बार भी दिल्ली वालों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. बीजेपी 70 में से 48 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया. हालांकि कुछ ही समय के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित होने लगे. जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं, वहीं नई दिल्ली सीट से केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी भी पीछे चल रही हैं.
अरविंद केजरीवाल की हार पर उनके गुरु और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बड़ा बयान दिया है. अन्ना हजारे ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल रास्ते से भटक गये. इसलिए उनको कम वोट मिल रहे हैं. कहा, ‘मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और उसकी छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया. वे शराब और पैसे में उलझ गए.
अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने हार मान ली है. उन्होंने कहा है कि अभी तक के परिणाम से ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने जनता के मुद्दे को चुनाव में उठाया, लेकिन जनता को ऐसा लगा कि हम सरकार नहीं बना पायेंगे. इसलिए उन्होंने ऐसा मैंडेट दिया. हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं.’
उधर बीजेपी खेमे में जबरदस्त उत्साह है. बीजेपी कार्यालय पर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनने लगा है. शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे और दिल्ली की सत्ता में 27 साल के बाद वापसी का जोरदार जश्न मनेगा.
Write a Response