BJP-AJSU में इन 10 विधानसभा सीटों पर बनी सहमति, आज हो सकती है घोषणा

  • Posted on October 11, 2024
  • By Bawal News
  • 862 Views

जिन सीटों पर सहमति बनी है उनमें सिल्ली, रामगढ़, मनोहरपुर, पाकुड़, लोहरदगा, गोमिया, मांडू, ईचागढ़, जुगसलाई और डुमरी शामिल है.

1001009092-TyVBwABsPj.jpg

रांची: बीजेपी और आजसू में झारखंड के 10 विधानसभा सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ने की सहमति बन चुकी है. जिन सीटों पर सहमति बनी है उनमें सिल्ली, रामगढ़, मनोहरपुर, पाकुड़, लोहरदगा, गोमिया, मांडू, ईचागढ़, जुगसलाई और डुमरी शामिल है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. 

तमाड़, टुंडी और जामताड़ा में अभी नहीं बनी है सहमति

आजसू ने तमाड़, जामताड़ा और टुंडी विधानसभा सीट पर भी अपनी दावेदारी पेश की है, हालांकि इन तीनों सीटों पर अभी सहमति नहीं बनी है. तमाड़ में बीजेपी और आजसू के बीच दोस्ताना संघर्ष हो सकता है.

3
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response