भारत बंद का देशभर में असर, बैंकिंग व्यवस्था ठप, रेलवे भी प्रभावित

  • Posted on July 9, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 148 Views
WINE 2-A-vyGzRJVUin.jpg

Ranchi: संयुक्त श्रमिक संगठनों के भारत बंद का देशभर में असर दिखने लगा है. 25 करोड़ कर्मचारियों के बंद के चलते कई महत्वपूर्ण सेक्टर्स प्रभावित हुए हैं. बंद के कारण सार्वजनिक सेवाएं, परिवहन और बैंकिंग व्यवस्था प्रभावित हुई है. पश्चिम बंगाल में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिला, जहां कोलकाता के जाधवपुर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया और सिलीगुड़ी में बस सेवाएं ठप रहीं. वहीं बिहार में भी बंद का असर दिख रहा है. झारखंड में बंद का मिलाजुला असर नजर आ रहा है.


पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में वामपंथी संगठनों और ट्रेड यूनियनों ने बंद के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. सिलीगुड़ी में सरकारी बसों का परिचालन बाधित हुआ. वहीं जाधवपुर में प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकाला और रेलवे स्टेशन के अंदर जाकर ट्रैक जाम कर दिया. बस चालकों ने हेलमेट पहनकर बसें चलाई, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. उधर बिहार के पटना समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने प्रदर्शन किया. राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान मध्यप्रदेश में करीब 8,700 बैंक शाखाओं में काम-काज ठप रहा और इससे अलग-अलग बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं.


झारखंड में भी भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख मजदूर संगठन हड़ताल में शामिल हैं. कोयला, बीड़ी, स्टील, बॉक्साइट, राज्य सरकार, आंगनबाड़ी, बैंक और परिवहन जैसे क्षेत्रों से जुड़े कर्मचारी अपने कार्य बहिष्कार के साथ इस आंदोलन को समर्थन दें रहे हैं. कई राजनीतिक दलों ने भी इस आम हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया है.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response