Bharat bandh: कल 25 करोड़ कर्मचारियों की हड़ताल, जानिए आपके शहर में क्या खुला और क्या रहेगा बंद

1001582114-IkEFNDLg2z.jpg

Ranchi: देश में लगभग 25 करोड़ कामगार कल भारत बंद के लिए तैयार हैं. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने यह हड़ताल बुलायी है. इसके मद्देनजर 9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया है. हड़ताल में किसान, मजदूर से लेकर बैंकिंग और डाक विभाग तक के कर्मचारी शामिल होंगे. ट्रेड यूनियन और उनकी सहयोगी इकाइयों ने सरकार की मजदूर, किसान और राष्ट्र विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए बंद बुलाई है, जिससे कई जरूरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. ट्रेड यूनियनों का कहना है कि 9 जुलाई की प्रस्तावित हड़ताल कोई प्रदर्शन नहीं, बल्कि देश की नीतियों और श्रमिकों के अधिकारों पर सवाल उठाने की बड़ी कोशिश है. अगर हड़ताल सफल रही, तो इसका असर ना केवल सेवाओं पर पड़ेगा, बल्कि सरकार की नीतियों पर भी पड़ सकता है. 


लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कि आखिर भारत बंद के दौरान क्या-क्या खुलेगा और क्या-क्या बंद रहेगा? झारखंड में कल स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या नहीं?  9 जुलाई को भारत बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. स्कूल और कॉलेज कल खुले रहेंगे या नहीं इस संबंध में आज शाम तक आधिकारिक नोटिस आ सकता है. संभावना है कि बैंक के कर्मचारी अगर हड़ताल पर जायेंगे तो कल बैंक बंद हो सकता है. 

क्या-क्या रहेगा बंद?


पोस्ट ऑफिस
बैंकिंग सेवाएं
बीमा कंपनियों का काम
कोयला खदानों का कामकाज
राज्य परिवहन सेवाएं 
हाईवे और कंस्ट्रक्शन का काम
सरकारी फैक्ट्रियों और कंपनियों का प्रोडक्शन


क्या-क्या खुलेगा?


अस्पताल, मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रहने की उम्मीद
निजी स्कूल/कॉलेज और ऑनलाइन सेवाएं
निजी क्षेत्र की ज्यादातर कंपनियां काम करेंगी

 

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response