चुनाव की घोषणा से पहले हेमंत का एक और मास्टर स्ट्रोक, 1000 से बढ़ाकर 2500 की गई मंईयां सम्मान योजना की राशि
- Posted on October 14, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 272 Views
बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार आने पर गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये महीना देने का वादा किया है. अब हेमंत सरकार ने बीजेपी को चुनौती देते हुए मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये कर दी है.
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले हेमंत सरकार ने एक और मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि प्रतिमाह 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है. हेमंत कैबिनेट की बैठक में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से लाये गये प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. इस फैसले से राज्य की 53 लाख से भी ज़्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा. 18 से 50 साल तक की युवतियों और महिलाओं को अब सलाना 12000 से बढ़कर 30000 हजार रुपये मिलेंगे. दिसंबर से महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आएंगे.
बीजेपी की गोगो दीदी योजना को बड़ी चुनौती
हेमंत सरकार ने रक्षाबंधन के तोहफे में राज्य की बहनों को यह योजना दी थी. योजना के तहत 1000 रुपये की तीन किश्त महिलाओं को मिल चुकी है. चौथी किस्त छठ महापर्व के समय दी जाएगी. उधर बीजेपी ने यह घोषणा की है कि राज्य में बीजेपी की सरकार आई तो महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत महीने में 2100 रुपये दिये जाएंगे. बीजेपी इसे लेकर फॉर्म भी भरवा रही है. वहीं गोगो दीदी योजना को लेकर लेकर झामुमो-बीजेपी के बीच तकरार भी हुई है. मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंचा है. हेमंत सरकार ने अब नहले पर दहला का दांव खेलते हुए बीजेपी की गोगो दीदी योजना को अपने नये फैसले से चुनौती दे दी है.
Write a Response