बाबूलाल मरांडी पहुंचे दिल्ली, हेमंत से ली शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी
- Posted on July 9, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 43 Views
-si2gOQD6GW.jpg)
Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत खराब है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कई दिनों से उनका इलाज चल रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई नेता अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन का हालचाल ले चुके हैं. आज झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और शिबू सोरेन के पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर हेमंत सोरेन से मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि “दिल्ली में जेएमएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. ईश्वर उन्हें कुशल स्वास्थ्य प्रदान करें ताकि उनका सानिध्य हम सभी को पुनः प्राप्त हो सके.”
19 जून से सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन की हालत में लगातार सुधार जारी है. डॉक्टरों की टीम कुछ दिन और इंतजार करे के बाद आगे का फैसला लेगी. शिबू सोरेन के पूरी तरह ठीक होने और अस्पताल से छुट्टी मिलने में करीब 10-12 दिन का समय लग सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता की देखभाल के लिए दिल्ली में ही हैं.
Write a Response