झारखंड में दो चरण में विधानसभा चुनाव, 13 और 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को काउंटिंग

  • Posted on October 15, 2024
  • By Bawal News
  • 419 Views

राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर दो फेज में वोटिंग होगी. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा.

2023_12image_16_29_28572985999-ckovCVIuyV.jpg

रांची : झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. झारखंड में दो चरण में विधानसभा का चुनाव होगा. राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर दो फेज में वोटिंग होगी. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी. पहले फेज के 18 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा, 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन फाइल होगा. 28 अक्टूबर को नॉमिनेशन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 30 अक्टूबर तक कैंडिडेट नाम वापस ले सकेंगे. वहीं दूसरे फेज के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन होंगे, 30 को स्क्रूटनी और 1 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख है. वहीं महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

पहले फेज में 43, दूसरे में 38 सीटों पर चुनाव

झारखंड में पहले फेज में 43 और दूसरे फेज में 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. पहले फेज में कोल्हान प्रमंडल की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा, पलामू प्रमंडल की भी सभी सीटों पर उत्तरी एवं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की भी कुछ सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे फेज में संथाल परगना की सभी सीटों पर चुनाव होगा. उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की भी कुछ सीटों पर चुनाव होगा.

आदर्श आचार संहिता लागू

चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अब राज्य सरकार जनहित में कोई फैसला नहीं ले पाएगी. न ही सरकार का कोई मंत्री या विधायक किसी सरकारी सुविधा का लाभ ले सकेगा. चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक चुनाव आयोग का शासन चलेगा. ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर चुनाव वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती तक का आदेश जारी करने का अधिकार चुनाव आयोग को होगा.

2.57 करोड़ मतदाता

झारखंड विधानसभा चुनाव में 2,57,78,149 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 1,30,65,449 पुरुष मतदाता हैं, 1,27,12,266 महिला और 434 थर्ड जेंडर वोटर हैं. राज्य में 24 जिले हैं. इनमें 81 विधानसभा सीटें हैं. संताल परगना प्रमंडल के 6 जिलों में 18 विधानसभा सीटें हैं. 7 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं. संताल परगना की देवघर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है.

उत्तरी छोटानगपुर प्रमंडल में सबसे ज्यादा सीटें

उत्तरी छोटानागपुर में सबसे ज्यादा 7 जिले और 25 विधानसभा सीटें हैं. 4 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. कोल्हान की तरह ही पलामू प्रमंडल में भी 3 जिले हैं, लेकिन इस प्रमंडल में विधानसभा की सबसे कम 9 सीटें हैं. लातेहार जिले की मनिका सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है, तो लातेहार विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए. पलामू जिले का छतरपुर विधानसभा भी अनुसूचित जाति के लिए ही आरक्षित है.

पिछली बार 5 चरणों में हुआ था चुनाव

झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव 5 चरणों में कराए गए थे. तब 30 नवंबर को वोटिंग शुरू हुई थी और 20 दिसंबर तक चली थी. 23 दिसंबर को सभी सीटों पर एक साथ मतगणना कराई गई थी. पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी. इस दिन 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. 7 दिसंबर को सबसे अधिक 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण की वोटिंग 7 दिसंबर को हुई. तीसरे चरण की वोटिंग 12 दिसंबर को हुई. चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर को हुआ. पांचवें और आखिरी चरण का मतदान 20 दिसंबर को हुआ था. 23 दिसंबर को मतगणना हुई थी.

5
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response