कृषि सचिव ने किया निदेशालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश
- Posted on December 21, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 61 Views
रांची : कृषि सचिव अबुबक्कर सिद्दीख पी ने कृषि निदेशालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंजीनियर को निर्माण की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया, साथ ही विभागीय पदाधिकारियों को बिल्डिंग मेटिरियल्स का सदुपयोग सुनिश्चित करने को कहा. सचिव ने निर्माणाधीन ऑफिसर क्वार्टर (8 यूनिट), असिस्टेंट क्वार्टर (10 यूनिट) पियून क्वार्टर (10 यूनिट) के निर्माण और फर्टिलाइजर लैब, स्वाइल टेस्ट लैब और जेडीए ऑफिस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौजूद भवन निर्माण विभाग इंजीनियरों को समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया.
समय सीमा के अंदर रिपोर्ट भेजने का निर्देश
गुण नियंत्रण प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान सचिव ने प्रयोगशाला के प्रभारी पदाधिकारी, सहायक निदेशक, गुण नियंत्रण को उर्वरक नमूना की नियमित जांच करते हुए समय सीमा के अन्दर मानक अमानक रिपोर्ट जिले को भेजने का निर्देश दिया. सचिव ने कृषि भवन परिसर में अतिविशाला एवं ऑडिटोरियम का निर्माण तथा समेति भवन के रूफटॉप पर छात्रावास एवं अतिथि गृह के निर्माण कार्य के लिए स्वैल का निरीक्षण किया. प्रस्तावित कार्य के ड्रॉफ्ट पर विचार-विमर्श के दौरान भवन निर्माण विभाग के आर्किटेक्ट और इंजीनियर मौजूद रहे.
जल्द संग्रहालय शुरू करने का निर्देश
सचिव ने कृषि भवन परिसर में स्थित लक्ष्मी निवास भवन के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द भवन में संग्रहालय को शुरू किया जाए. उन्होंने कृषि भवन परिसर के उद्यान के दैनिक रख-रखाव के लिए भी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
Write a Response