खूंटी में 3 नाबालिकों के साथ दुष्कर्म, शादी समारोह से लौट रही लड़कियों के साथ 18 लड़कों ने किया गैंगरेप
- Posted on February 24, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 68 Views
झारखंड के खूंटी जिले में एक दिल दहलाने वाली शर्मनाक खबर सामने आई है. 3 नाबालिकों के साथ 18 नाबालिक लड़कों ने गैंगरेप किया.

खूंटी: 21 फरवरी को खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि 5 नाबालिक लड़कियों के साथ 18 नाबालिक लड़कों ने गैंगरेप किया है. जब नाबालिक एक शादी समारोह से से घर की ओर लौट रही थी तभी रस्ते में 18 लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया. 5 लड़कियों को अगवाह किया गया जिसमें से 2 उनके चंगुल से भागने में कामयाब हुई. लड़कों ने लड़कियों को धमकाया और कहा किसी को अगर ये बात पता चली तो ठीक नहीं होगा. लड़कों ने लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया और वहां से फरार हो गए.
घटना की जानकारी परिवार वालों को मिलते ही उन्होंने थाना में शिकायत किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने एक एसआईटी गठित की जांच के लिए. एसपी ने बताया कि पीड़ित लड़कियों को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. सोमवार को नाबालिक आरोपियों को किशोर गृह भेजा गया . पीड़ितों का मेडिकल जांच कराया गया है. पुलिस की टीम ने सभी 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है.
बता दें कि पिछले साल सितंबर में खूंटी जिले में एक आदिवासी नाबालिक छात्रा को अगवा करके छह लड़कों ने गैंगरेप किया था.
अगर ऐसे सामूहिक दुष्कर्म के आंकड़ों को देखे तो तीन सालों में कुल 16 मामले दर्ज किए गए है. वर्ष 2022 में 7 मामले, 2023 में 5 मामले, 2024 में 3 मामले जबकि 2025 में पांच नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नाबालिक ही है.
Write a Response