लातेहार में अफीम की खेती पर चला बुलडोजर, 45 एकड़ भूमि में लगे अफीम नष्ट
- Posted on February 15, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 126 Views

लातेहार : राज्य में अफीम की खेती और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. लातेहार में पहली बार अफीम के खेतों पर बुलडोजर चलाकर फसल को नष्ट किया गया. हेरहंज थाना क्षेत्र के महुआटांड़ जंगल में करीब 40 से 45 एकड़ भूमि में लगाए गए अफीम की खेती को पुलिस ने बुलडोजर और ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से अफीम माफियाओं को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
लातेहार एसपी कुमार गौरव को हेरहंज थाना क्षेत्र के महुआटांड़ जंगल में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने बालूमाथ एसडीपीओ और थाना प्रभारी की नेतृत्व में टीम को छापेमारी के लिए भेजा. अफीम के खेतों तक पहुंचने का रास्ता नहीं था. पुलिस काफी मुश्किल से वहां पहुंची. इसके बाद जिला पुलिस, सीआरपीएफ तथा आईआरबी के जवानों की मदद से बुलडोजर लगाकर अफीम के फसल को पूरी तरह नष्ट किया गया.
बीहड़ इलाके को तस्करों ने बनाया ठिकाना
जिस जगह पर अफीम की फसल को नष्ट किया है, वह स्थान काफी बीहड़ इलाका माना जाता है. यह जगह लातेहार, पलामू और चतरा जिले के बॉर्डर पर स्थित है. चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे रहने के कारण यहां अधिकारी नहीं पहुंचते. इसी का लाभ उठाकर तस्करों ने जंगल को पूरी तरह उजाड़ कर मैदान बना दिया और उसमें अफीम की खेती करने लगे थे.
Write a Response