बजट 2025 : 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री, मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी सस्‍ती, KCC की लिमिट 5 लाख

  • Posted on February 1, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 258 Views

12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री कर निर्मला सीतारमण ने देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है. किसानों को भी तोहफा मिला है. बजट में हेल्थ सेक्टर पर भी सरकार ने पूरा ध्यान दिया है.

8 FEB 2020-1 (34)-pw2L1MRt50.jpg

रांची : मोदी सरकार के बजट ने इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है. 12 लाख की इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है. वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे. सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है. सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है. सरकार ने बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती करने का ऐलान किया. अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी. वहीं किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है.


बजट में 5 क्षेत्रों पर फोकस


वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बजट 5 क्षेत्रों पर फोकस है. हमारा लक्ष्य विकास में तेजी लाना. सुरक्षित समावेशी विकास. निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना. घरेलू खर्च में वृद्धि और भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना है. कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. देश को खिलौनों के लिए बड़ा केंद्र बनाने के लिए नेशनल एक्शन प्लान बनाया जाएगा. 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से डेवलप किया जाएगा. रोजगार प्रेरित विकास के लिए आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित होंगे.

सीतारमण के बजट के बड़े ऐलान


न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. 
पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे.
किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी.
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी.
अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस.
कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन.
बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा.
छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.
MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.
स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा. गारंटी फीस में भी कमी होगी.
खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी.
23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद - IIT पटना का विस्तार होगा.
एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान.
मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान.
सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की सुविधा होगी. 2025-26 में 200 केंद्र बनाए जाएंगे.
पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी.
स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी.

 

खबर अपडेट हो रही है...

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response