देखते-देखते ढह गया छोटे सरकार का मंच, बाहुबली अनंत सिंह ‘धड़ाम’… देखिये वीडियो
- Posted on October 26, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 422 Views
मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह फिर सुर्खियों में हैं. वे एक हादसे का शिकार हो गये. दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान वे मोकामा के पूर्वी इलाके में एक कार्यक्रम को लेकर मंच पर खड़े थे. इसी दौरान अचानक मंच टूट पड़ा और अनंत सिंह के साथ वहां मौजूद समर्थक नीचे जमीन पर गिर पड़े. मामला शनिवार का है लेकिन अनंत सिंह के गिरने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. हालांकि इस घटना में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी. उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया. अनंत सिंह ने हौसला नहीं खोया और अपने समर्थकों को फिर से संबोधित करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार ही मेरा हौसला है, मंच टूट जाए तो क्या. उन्होंने लोगों से कहा कि मैं ठीक हूं. अत्यधिक भार होने के कारण मंच टूट गया. यह सब घटना होते रहती है. जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. इसलिए मुझे कुछ नहीं होगा.
Write a Response