घाटशिला में JMM की बड़ी जीत, सोमेश सोरेन ने बाबूलाल को 38,524 से अधिक वोटों से हराया

WhatsApp Image 2025-11-14 at 6.06.52 PM-AHNBNvY7ww.jpeg

Jamshedpur: बिहार में भले ही महागठबंधन 30 पर ऑलआउट हो गया, लेकिन झारखंड में बाजी मार ली है. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन चुनाव जीत गये. सोमेश ने बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को 38 हजार से अधिक वोटों से चुनाव हरा दिया. 20 वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद सोमेश ने 38524 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. सोमेश को 104794 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 66270 और जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 11542 मिले.

सुबह 8 बजे से बिष्टुपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में काउंटिंग शुरु हुई. 20 राउंड में काउंटिंग होनी थी. रुझान आते ही जेएमएम खेमे में उत्साह भर गया. पहले राउंड की काउंटिंग के बाद सोमेश सोरेन को 5450 वोट मिले थे, वहीं जेएलकेएम के प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 3286 वोट मिले थे. बाबूलाल सोरेन पहले ही राउंड में तीसरे नंबर पर चले गये. उन्हें सिर्फ 2204 वोट हासिल हुए थे. फिर दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद भी सोमेश 10919 वोट लाकर पहले नंबर पर रहे. दूसरे चरण में बाबूलाल सोरेन तीसरे से दूसरे नंबर पर आये. उन्हें 5465 वोट प्राप्त हुए. इसके बाद लगातार 20 राउंड तक सोमेश सोरेन पहले और बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर रहे. हर राउंड में सोमेश के वोटों की संख्या बढ़ती रही.

13वें राउंड तक सोमेश ने 27 हजार से अधिक वोटों से ले ली. वहीं बाबूलाल सोरेन 50 हजार वोट तक नहीं पहुंच पाये. जैसे-जैसे रुझान आते रहे वैसे—वैसे जेएमएम खेमे में उत्साह बढ़ता रहा और बीजेपी समर्थकों में निराशा पसरती गई. बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद बाबूलाल सोरेन कैंप छोड़कर चले गये. रिजल्ट घोषित होने से पहले ही कैंप में सन्नाटा पसर गया.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response