रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का सस्पेंशन खत्म, जल्द मिल सकती है नई जिम्मेदारी
- Posted on November 12, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 18 Views
Ranchi: IAS अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को बड़ी राहत मिली है. राज्य सरकार ने उनका निलंबन समाप्त कर दिया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि उनका सस्पेंशन 14 अक्टूबर 2024 से समाप्त माना जाएगा, यानी उसी दिन से जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी.
जानकारी के अनुसार, छवि रंजन ने हाल ही में राज्य सरकार को अपने निलंबन को रद्द करने के लिए आवेदन दिया था. इस पर विचार करते हुए सरकार ने उनके सस्पेंशन को खत्म करने का निर्णय लिया है. अब उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही किसी विभाग में नई पोस्टिंग दी जाएगी.
बता दें कि छवि रंजन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने लैंड स्कैम से जुड़े मामलों में 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया था. यह मामला चेशायर होम रोड और सेना की जमीन घोटाले से संबंधित था. हाईकोर्ट ने उन्हें चेशायर होम रोड मामले में जमानत दी थी, लेकिन सेना की जमीन घोटाले में राहत नहीं मिली थी. बाद में, सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्टूबर 2024 को जमानत दे दी, जिसके बाद वे जेल से बाहर आए.
सस्पेंशन खत्म होने के बाद अब छवि रंजन की प्रशासनिक वापसी का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही राज्य सरकार उन्हें किसी नए पद पर तैनाती दे सकती है.
Write a Response