Exit Poll: बिहार में एनडीए की वापसी के संकेत, महागठबंधन को झटका!
- Posted on November 12, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 20 Views
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. दो चरणों में हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स ने राज्य की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है. इस बार मुकाबला सीधे तौर पर एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है, हालांकि कई छोटे दलों की मौजूदगी ने कई सीटों पर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबले को भी जन्म दिया है.
राज्य की 243 सीटों पर पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को संपन्न हुआ. मतगणना 14 नवंबर को होगी, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है.
जेवीसी एग्जिट पोल: एनडीए को बंपर बढ़त
जेवीसी के सर्वे के अनुसार, एनडीए को 135 से 150 सीटें, जबकि महागठबंधन को 88 से 103 सीटें मिलने का अनुमान है.
विश्लेषकों का कहना है कि इस बार जदयू–भाजपा के बीच बेहतर तालमेल और महिला मतदाताओं में नीतीश कुमार की लोकप्रियता ने एनडीए को फायदा पहुंचाया है.
MATRIZE-आईएएनएस पोल: एनडीए की स्पष्ट बढ़त
सबसे पहले आए MATRIZE-आईएएनएस पोल ने एनडीए खेमे में उत्साह बढ़ा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीए को 48% वोट शेयर और 147 से 167 सीटें, जबकि महागठबंधन को 37% वोट और 70 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपोर्ट यह भी दर्शाती है कि एनडीए को ग्रामीण और शहरी-दोनों इलाकों में बढ़त हासिल हो रही है, खासकर उत्तर बिहार और मगध क्षेत्रों में इसका प्रदर्शन मजबूत रहा है.
पीपल्स इंसाइट पोल: एनडीए 133-148 सीटों तक
पीपल्स इंसाइट के अनुसार, एनडीए को 133 से 148 सीटें, महागठबंधन को 87 से 102 सीटें, जन सुराज पार्टी को 0 से 2 सीटें, और अन्य दलों को 3 से 6 सीटें मिलने की संभावना है. विश्लेषकों का मानना है कि मुस्लिम-यादव समीकरण के बावजूद महागठबंधन को इस बार अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है.
टुडे चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल
राजनीतिक उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि टुडे चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल क्या संकेत देते हैं. एक्सिस माय इंडिया का सर्वे 12 नवंबर की शाम 5:30 बजे जारी होगा. कंपनी के एमडी प्रदीप गुप्ता के अनुसार, यह सर्वे 35 जिलों के 400 से अधिक बूथों पर किया गया है.
Write a Response