अनंत सिंह गिरफ्तार: दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- Posted on November 2, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 41 Views
मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में जेडीयू उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह को उनके दो सहयोगियों - मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम - के साथ बेदना गांव से गिरफ्तार किया गया है. तीनों पर चुनाव आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन और हत्या के मामले में संलिप्तता के आरोप हैं. पुलिस टीम अनंत सिंह को पटना लेकर जा रही है, जबकि मोकामा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
पटना जिला प्रशासन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पटना के डीएम त्यागराजन एस.एम. और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर यह हत्या का मामला साबित होता है. अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं. सीआईडी की विशेष टीम भी जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर भीतरूनी और बाहरी चोटों के निशान मिले हैं, हालांकि गोली लगने के सबूत नहीं मिले हैं.
परिवार की प्रतिक्रिया - पीयूष प्रियदर्शी ने कहा ‘देर आए दुरुस्त आए’
दुलारचंद यादव के भतीजे और जनसुराज पार्टी से मोकामा सीट के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, “यह हमारे परिवार के लिए राहत की खबर है. जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, तब ही गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी. खैर, देर से ही सही, कार्रवाई हुई - अब देखना होगा कि जांच कितनी निष्पक्ष होती है.”
क्या है पूरा मामला?
बिहार में विधानसभा चुनावों के बीच मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या ने पूरे राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे. हत्या के बाद से ही सीआईडी ने जांच तेज कर दी थी. शुरुआत में अनंत सिंह ने मामले को भटकाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया, तब उनके आत्मसमर्पण की चर्चाएं तेज हो गईं. अंततः पटना एसएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Write a Response